Travel Tips: इस बार यात्रा में आप जाएं अपने परिवार के साथ इन जगहों पर

Shivkishore | Saturday, 08 Apr 2023 12:01:12 PM
Travel Tips: This time you should visit these places with your family

इंटरनेट डेस्क। बहुत समय से आप भी घूमने जाने का प्लान कर रहे है और आप नहीं जा सके है तो फिर आपकों देर नहीं करनी चाहिए और अपने परिवार के साथ या फिर दोस्तों के साथ घूमने जाने का प्लान तैयार कर लेना चाहिए। ऐसे में आपको आज बता रहे है की आप घूमने के लिए कहा जा सकते है।

नरसिम्हा टेम्पल
आपकों बता दे की आप इस बार अपनी यात्रा में विशाखापट्टनम जाए। यहां से आप 20 किलोमीटर की दूर स्थित नरसिम्हा मंदिर जाएं। यहां आपकों पूरे साल में हजारों की संख्या में सैलानी पहुंचते मिलेंगे। वैसे ये मंदिर भगवान विष्णु को समर्पित है। विशाखापट्टनम की सैर के दौरान आप इस मंदिर में जरूर जाए।

ऋषिकोंडा बीच
इसके साथ ही आप घूमने के लिए फिर समुद्री तट पहुंच जाए। समुद्री तट भी ऋषिकोंडा बीच जाए। यहां आप बंगाल की खाड़ी का दीदार कर सकते हैं। आपकों बता दें की यहा बाहर से घूमने आने वाले लोग भारी मात्रा में पहुंचते है। 
 



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.