- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। दुनियाभर में घूमने के लिए खूब जगह और आप चाहते है की कोई ऐसी जगह मिले जहां पहले कभी गए नहीं तो आपकों इस बार की यात्रा में आंध्र प्रदेश को चुनना चाहिए। ये प्रदेश अपने आप में पहचान रखता है। आप यहां विशाखापट्टनम की सैर करें और यहां के पर्यटन स्थलों का दौरा करें।
कैलाशगिरी
आपकों इस यात्रा में विशाखापट्टनम में स्थित राम कृष्ण बीच से कैलाशगिरी जाना चाहिए। कैलाशगिरी पर भगवान शिव और माता पार्वती का मंदिर है। वैसे आप यहां जाए तो आपकों टॉय ट्रेन की सवारी करनी चाहिए। इसमें बैठने के बाद आप कैलाशगिरी को एक्सप्लोर कर पाएंगे।
लाइट हाउस
इसके बाद आप इस यात्रा में विशाखापट्टनम में स्थित लाइट हाउस जा सकते है। इस जगह को देखने के लिए यहां हजारों की संख्या में पर्यटक आते है। बताया जाता है की पर्यटकों की पसंदीदा जगहों में से एक है। ऐसे में आपकों एक बार यहां जरूर जाना चाहिए।