Travel Tips: सर्दियों में आप भी घूमले इस बार राजस्थान की राजधानी जयपुर, देखने का मिलेगा बहुत कुछ

Shivkishore | Thursday, 25 Jan 2024 02:23:38 PM
Travel Tips: This time you should visit Jaipur, the capital of Rajasthan in winter, you will get a lot to see.

इंटरनेट डेस्क। आपको भी सर्दियों के इस मौसम में घूमने जाना है और वो भी ऐसी जगह पर जहां आप जाए तो आपको देखने को सांस्कृतिक विरासत मिले और इतिहास मिले ओर उसके साथ ही शांति मिले तो आप आ सकते है जयपुर। यहां आपको सबकुछ देखने को मिलेगा तो आ जाए आप भी जयपुर।

जयपुर
अगर आप दो से तीन दिनों के लिए घूमने आ रहे है तो आप आ सकते है जयपुर। पिंक सिटी के नाम से मशहूर जयपुर में किले, महलों की भरमार है। ऐसे में आप रंगीलो राजस्थान में घूमने के मजा भी यहां ले सकते है। यहां के लजीज व्यंजनों का स्वाद चखकर तो आप खुश ही हो जाएंगे।

क्या है घूमने को
आप जयपुर में आ रहे है तो आप यहां पर आमेर का किला, नाहर गढ़, जयगढ़, देख सकते है। इसके साथ ही आप यहा पर जयपुर के आराध्य गोविंददेव जी, मोति डूंगरी गणेश मंदिर और बिड़ला मंदिर देखने भी जा सकते है। 

pc- tv9, samanyagyan.com, wikipedia.org


 



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.