- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। गर्मी की छुट्टियां शुरू हो चुकी है और उसके साथ ही शुरू हो चुकी है घूमने जाने की तैयारी। ऐसे में आप भी इस समर वेकेशन परिवार के साथ शिमला-मनाली जाने का प्लान बना रहे है तो फिर आज आपकरे इनसे हटकर ऐसी जगह बता रहे है जो आपको जरूर पसंद आएगी। ऐसे में इस बार आप मध्य प्रदेश का की यात्रा की तैयारी करें।
तामिया हिल
तामिया हिल मध्य प्रदेश के सबसे खूबसूरत और चर्चित हिल स्टेशनों में गिना जाता है। यहा हर साल घूमने आने वालों का जमावड़ा लगा रहता है। ऐसे में आपको भी इस बार परिवार के साथ यहां ट्यूर बना लेना चाहिए। तामिया हिल हरी-भरी प्राकृतिक सुंदरता और सनसेट पॉइंट के लिए मशहूर है।
क्या देख सकते है
वैसे तो जंगल और खूबसूरत वादियों से घिरा ये स्थान आपको देखते ही पसंद आ जाएगा। इसके साथ ही आपको यहा गर्मी में राहत भी मिलेगी। आप यहा पहुंचकर दर्शनीय स्थलों जैसे पातालकोट, वैली ट्राईबल म्यूजियम और सनसेट म्यूजियम देखने जा सकते है।
pc- penchnationalpark.com, tripadvisor.in, fabmytrip.com