Travel Tips: पहाड़ नहीं इस बार जाए आप भी घूमने के लिए समुद्र किनारे, आ जाएगा मजा

Shivkishore | Wednesday, 10 Jan 2024 02:16:13 PM
Travel Tips: This time you should also go to the sea shore instead of the mountains, you will enjoy it.

इंटरनेट डेस्क। सर्दियों का मौसम है और साथ में जनवरी का महीना भी चल रहा है। ऐसे में आप भी अगर घूमने जाने की तैयारी में है तो आपको जनवरी में वीकेंड मिलने वाले है। ऐसे में आप घूमने के लिए इस बार पहाड़ों पर जाने के बजाय समुद्र किनारे जाए। तो आए जानते है इस जगह के बारे में।

महाराष्ट्र का तारकरली बीच
आप सर्दी से बचकर घूमना चाहते है तो मुंबई, बैंगलुरू, चेन्नई, केरल जैसी जगहों पर तापमान अभी सही है। यहां अभी ज्यादा सर्दी नहीं है। ऐसे में आप महाराष्ट्र के तारकरली का प्लान बना सकते है। यह सिंधुदुर्ग जिले का एक छोटा-सा खूबसूरत गांव है। इस गांव में कई साफ-सुथरे और खूबसूरत बीच हैं। 

तारकरली में घूमने वाली जगहें
तारकरली गांव की सबसे मशहूर जगह है यहां का तारकरली बीच। यहां का पानी एकदम साफ है और बीच पर भी आपको कोई गंदगी नहीं दिखाई देगी। यहां आप रिलैक्स कर सकते है, फोटोशूट कर सकते है और वॉटर स्पोर्ट्स का भी मजा ले सकते हैं।

pc- bhatkantiholidays.com, konkan.me, thrillophilia.com



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.