- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। वैसे तो स्कूलों में छुट्टियों की शुरूआत लगभग हो चुकी है और सबके घूमने जाने का प्लान भी बन चुका होगा। ऐसे में आप भी अगर घूमने जाना चाहते है और एंजोय करना चाहते है तो आपको बता रहे है की आप कहा जा सकते है। इस बार आपको इन छुट्टियों में यात्रा के लिए गोवा को चुनना चाहिए।
अगौडा फोर्ट
वैसे आपको गोवा में देखने के लिए बहुत सारी चीजे मिल जाएगी। लेकिन आपकों यहा के सबसे फेमस जगह अगौडा फोर्ट जरूर जाना चाहिए। यह जगह खूबसूरती के लिए तो जानी ही जाती है साथ ही एतिहासिक जगहों में से भी एक है। जानकारी के अनुसार इस फोर्ट का निर्माण 17 वीं शताब्दी में डचों ने मराठाओं से अपनी सुरक्षा करने के लिए करवाया था।
महादेव मंदिर
इसके बाद आप अपनी यात्रा को आगे बढ़ाते हुए महादेव मंदिर के लिए जाए। गोवा के मोल्लेम गांव से 12 किलोमीटर की दूरी पर यह मंदिर मौजूद है। जानकारी के अनुसार इस मंदिर का निर्माण 12 वीं शताब्दी में करवाया गया था जो भगवान शिव को समर्पित है। यहां आपकों शानदार वास्तुकला का नमूना देखने को मिलेगा। उसके बाद आप फिर से समुद्र का आनंद ले सकते है।
pc- thegoavilla.com, abp news,hindutemples-india.blogspot