Travel Tips: इस बार आप इन दो जगहों को चुने घूमने के लिए, नेचर को करीब से देखने का मिलेगा मौका

Shivkishore | Friday, 17 Mar 2023 01:47:12 PM
Travel Tips: This time you choose these two places to visit, you will get a chance to see nature closely

इंटरनेट डेस्क। आपके घर पर भी अगर समर वैकेशन में घूमने जाने की चर्चा होने लगी है तो समझ लिजिए की आपकों अब बाहर जाने की तैयारी कर लेनी चाहिए। ऐसा इसलिए की अब आपके बच्चों की छुट्टियां आने वाली है और आपकों ऐसे में बच्चों को और परिवार को घूमाने के लिए ले जाना होता है। ऐसे में बता रहे है आप कहा जा सकते है।

चेरापूंजी
इस बार आप परिवार के साथ घूमने के लिए चेरापूंजी को चुन सकते है। चेरापूंजी मेघालय राज्य में स्थित है और यहां आपकों घूमने के लिए बहुत कुछ मिल जाता है। ऐसे में आपकों यहां नोहकलिकाई वाटरफॉल को जरूर देखना चाहिए। इसकी ऊंचाई करीब 1100 फीट है। इसे देखेने दूर दूर से सैलानी पहुंचते है।

मुन्नार
इसके अलाव आप चाहे तो मुन्नार का प्रोग्राम भी बना सकते है। मुन्नार भारतीय राज्य केरल के इडुक्की जिले में है। जानकारी के अनुसार इसे दक्षिण भारत का कश्मीर भी कहा जाता है। यहा आपकों हरे-भरे पहाड़, चाय के बागान देखने को मिलेंग। यहां आप ब्यूटीफुल नेचर का मजा ले सकते हैं।
 



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.