Travel Tips: घूमने के लिए इस बार आप भी जा सकते है पुडुचेरी, बहुत ही शानदार है ये जगह

Shivkishore | Tuesday, 28 Nov 2023 02:53:21 PM
Travel Tips: This time you can also go to Puducherry for a tour, this place is very wonderful.

इंटरनेट डेस्क। दिसंबर का महीना शुरू होने वाला है और उसके साथ ही शुरूआत हो जाएगी छोट छोटे फेस्टिवल की और नए साल। ऐसे में आपको विंटर वेकेशन भी मिलेगा और घूमने का मौका भी। ऐसे में आपको बिना देर किए इस बार घूमने का प्रोग्राम बनाना चाहिए और जरूर घूमना चाहिए। तो जानते है कहा जा सकते है घूमने।

पुडुचेरी
इन छुट्टियों में आप भी घूमने के लिए इस बार पुडुचेरी को चुन सकते है। यह एकदम शानदार जगह है और यहां घूमने के लिए देशी  ही नहीं आपको खूब विदेशी सैलानी भी दिखेंगे। ऐसे में आपको एक बार यहां आने के बारे में जरूर विचार करना चाहिए।

क्या है खास
आपको बता दें की समुद्र तटीय पुडुचेरी शहर फ्रांसीसी शहर जैसा दिखता है। यहां आके आप ऑस्टेरी झील जा सकते है और देशी और प्रवासी पक्षियों को देख सकते है। यहां फ्रांसीसी खाने से लेकर वॉटर स्पॉर्ट्स का आनंद उठा सकते है। 

pc- theroamingshoes.com, grehlakshmi.com, bp-guide.in



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.