Travel Tips: इस बार घूमने के लिए आप भी जा सकते हैं राजस्थान के कश्मीर, आ जाएगा मजा

Shivkishore | Friday, 23 Feb 2024 02:24:12 PM
Travel Tips: This time you can also go to Kashmir of Rajasthan, you will enjoy

इंटरनेट डेस्क। आप भी घूमने का प्लान बना रहे है और आपको आफिस से छुट्टी नहीं मिल रही हैं और आप किसी वीकेंड में घूमने जाने की तैयारी कर रहे हैं तो आज आपको बता रहे हैं राजस्थान में एक ऐसी जगह के बारे में जिसके बारे में बहुत कम लोग जानते हैं। ऐसे में आज आपको बता रहे हैं की आप कहा जा सकते है। 

गोरम घाट
बता दें की राजस्थान में मारवाड़ और मेवाड़ के बीच ये जगह मौजूद है और खूबसूरत वादियों में ये जगह बसी है। इस जगह को देखकर आपको कश्मीर की याद आ जाएगी। वैसे इस जगह को राजस्थान का कश्मीर भी कहा जाता है। 

गोरम घाट पर क्या हैं खास
बता दें की गोरम घाट प्राकृतिक खूबसूरती से भरपूर है। नेचर और एडवेंचर हर तरह के शौकीनों को यह जगह पंसद आती है। यहां पर एक झरना है, जिसका नाम जोगमंडी झरना है। जहां कुछ वक्त बिताना यादगार रहेगा। यहां आप ट्रैकिंग भी कर सकते है। 

pc- abp news, tripoto.com, abp news

 


 



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.