Travel Tips: इस बार आप भी नए साल में चले जाए पार्टनर के साथ इस रोमांटिक जगह पर

Shivkishore | Tuesday, 19 Dec 2023 01:13:30 PM
Travel Tips: This time in the New Year, go to this romantic place with your partner.

इंटरनेट डेस्क। मौसम सर्दियों का है और उसके साथ ही नया साल भी आने को है। ऐसे में आप भी इस नए साल के मौके पर कही घूमने जाने की सोच रहे है तो फिर आपको अपने पार्टनर के साथ एक ऐसी जगह बता रहे है जहां आप जाकर खुश हो जाएंगे और ये जगह बड़ी ही रोमांटिक भी है।

अनिनी, अरुणाचल प्रदेश 
इस बार आप नए साल में अरुणाचल प्रदेश की यात्रा करें। आपकों यहां अनिनी जाना चाहिए। ये अपने सुहावने मौसम और खूबसूरती के लिए बड़ा ही मशहूर है। ईटानगर से इसकी दूरी लगभग 583 किमी है। यहां आके आपकों शांति और सुकुन से रहने का मौका मिलेगा।

हेमिस, लद्दाख 
इसके अलाव आप अपने पार्टनर के साथ हेमिस भी जा सकते है। ये सिंधु नदी के तट पर बसा एक छोटा सा गांव है और आप यहां लद्दाख की यात्रा के दौरान जा सकते है। ये जगह राजा सेंगगे नामग्याल द्वारा निर्मित हेमिस मठ के लिए प्रसिद्ध है।

pc- .indiatimes.com, www.ourguest.in, lehladakhjourney-com



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.