- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। सर्दियों की शुरूआत हो चुकी है और एक महीना निकल भी गया है। ऐसे में अब दिसंबर में कही घूमने जाने की प्लानिंग हो रही है या फिर घूमने का पूरा प्लॉन बन चुका है तो आज आपको बता रहे है ऐसी जगहों के बारे में जहां आप जा सकते है और इन छुट्टियों में घूम सकते है।
हिंडोला महल, मध्य प्रदेश
इस बार आप घूमने के लिए मध्य प्रदेश के मांडू जा सकते है और यहां पर आप हिंडोला महल देख सकते है। इसे बिल्कुल टी शेप में बनाया गया है। यहां पहले के समय में दरबार लगता था और राजा लोगों की फरियाद इसी महल में बैठकर सुना करते थे। ये महल ऊपर से बंद नहीं बल्कि खुला हुआ है।
होशांग शाह का मकबरा
इसके साथ ही आप होशांग शाह के मकबरे पर जा सकते है। इस मकबरे को 15वीं शताब्दी में बनवाया गया था। ये मकबरा अफगान की शानदार कला का नायाब नमूना है। इसे देखे बिना आपकी मांडू यात्रा अधूरी रह जाएगी।
pc- worldhistory.org,wikipedia.org, trawell.in