- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। आप अगर फरवरी में आने वाले किसी वीकेंड में राजस्थान घूमने का मन बना रहे है तो फिर आपको यहां जरूर आना चाहिए और वो भी ऐसी जगह पर जहां हर कोई जाना चाहता है और वो है बीकानेर, यहां आपको घूमने के साथ साथ यहां के व्यंजनों का स्वाद चखकर भी मजा आ जाएगा।
लालगढ़ पैलेस
आप बीकानेर आ रहे है तो आप यहां लालगढ़ पैलेस देखना नहीं भूले। यह यहा की खूबसूरती का एक बड़ा हिस्सा है। इस किले का निर्माण 20वीं शताब्दी में करवाया गया था। इस महल को राजपुताना महल के नाम से भी जाना जाता है।
करणी माता मंदिर
इसके साथ ही आप बीकानेर जा रहे है तो करणी माता मंदिर भी जरूर जाएं। यह दुनियाभर में मशहूर है, ये मंदिर बीकानेर से 30 किलोमीटर की दूर देशनोक शहर में स्थित है। कहा जाता है की इस मंदिर में करीब 25,000 से ज्यादा चूहे रहते है। इसके साथ ही बीकानेर आएं, तो राज-कचौडी, घेवर, केसर फ़िनी, बीकानेरी भुजिया, गट्टे की सब्जी का आनंद जरूर ले।
pc- www.veenaworld.com, amar ujala,rajasthan