Travel Tips: तमिलनाडु का यह रेलवे स्टेशन है यूनेस्को की सूची में शामिल है, करेें यहां की यात्रा

Shivkishore | Tuesday, 08 Aug 2023 01:10:32 PM
Travel Tips: This railway station of Tamil Nadu is included in the UNESCO list, visit here

इंटरनेट डेस्क। देश दुनिया में धूमने और देखने के लिए आपको और भी कई जगह मिल जाएगी। लेकिन अगर आपको कुछ ऐसी चीजे देखने को मिल जाए जो अदभुत हो या फिर उनके बारे में इतिहास हो तो फिर उन्हें देखने का मन का आपका ज्यादा होगा। ऐसे में आज आपको एक ऐसे रेलवे स्टेशन के बारे में बताएंगे जो यूनेस्को की सूची में शामिल है, ऐसे में आप यहां की यात्रा जरूर करें।

यूनेस्को की सूची में शामिल है यह रेलवे स्टेशन
आपको बता दे की कुनूर का नीलगिरी माउंटेन रेलवे स्टेशन यूनेस्को की विश्व धरोहर सूची में शामिल है। अगर आप भी यहा आना चाहते है तो आपको पहले  तमिलनाडु आना होगा। जानकारी के अनुसार यह तमिलनाड    ु के सबसे सुदंर और अच्छी जगहों में गिना जाता है। यहां टॉय ट्रेन की सवारी और नीलगिरि पहाड़ियों को देखने का आपको आनंद आ जाएगा।

कम बजट में कर सकते है यात्रा
आप अगर यहां की यात्रा का आनंद लेना चाहते है तो आपके ज्यादा पैसे खर्च नहीं होंगे। आप कम बजट में भी यहां घूमकर जा सकते है। ऐसे में आप अगस्त में आने वाले वेकेशन यहा का प्लान बना सकते है।

pc- zee news,wikipedia.org,mysimplesojourn.com



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.