- SHARE
-
इंटरेनट डेस्क। घूमने का मौसम है बच्चों की छुट्टियां शुरू होने वाली है और हर घर में ये प्लान बनना शुरू हो गया है की कहा घूमने जाया जाए। जहां पैसे भी कम खर्च हो और घूमना भी हो जाए। ऐसे में आपकों बता रहे है की आप घूमने के लिए कहा जा सकते और अपने परिवार को साथ ले जा सकते है।
वॉर मेमोरियल
वैसे आपकों बता दें की की हिमाचल के धर्मशाला में देश का फेमस वॉर मेमोरियल भी मौजूद है। 1947 से लेकर 1962, 1965 और 1971 के युद्ध में कांगड़ा के शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि देने के युद्ध स्मारक का निर्माण करवाया गया है। यहां जब लोग घूमने आते है तो यहां जरूर आते है। ऐसे में यहां आप भी जा सकते है।
भागूनाग मंदिर
इसके साथ ही आप घूमने के लिए मैक्लॉडगंज से भागूनाग मंदिर भी जा सकते है। धर्मशाला के मशहूर मंदिरों में शुमार भागूनाग मंदिर में वहां के लोकल औरउ पर्यटक भी पहुंचते है। यहां एक तालाब है जहां कई श्रद्धालु डुबकी लगाने आते हैं। वहीं पास में स्थित भागूनाग झरना आपकों पसंद आएगा।