- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। वैसे तो घूमने फिरने के लिए देशभर में आपको कई जगह मिल जाएगी और आपका मन भी वहीं जाकर रूकेगा जहां आप घूमना चाहते है। ऐसे में आज हम आपको बताना चाह रहे है की आप कहा घूमने जा सकते है और कहा घूम सकते है। ऐसे में आप इस बार मध्य प्रदेश का प्लान बना सकते है।
कुनो नेशनल पार्क
इस बार आप इस मौसम में घूमने के लिए मध्य प्रदेश के कुनो नेशनल पार्क में जाने का प्लान बनाले। वैसे आपको बता दें की प्रकृति और वन्यजीव प्रेमियों के लिए यह जगह बड़ी ही दिलचस्प है। आप अगर यहा घूमने के लिए आते है तो आपको यहां जानवरों और विदेशी पौधों की विभिन्न प्रजाति देखने को मिलेगी।
घुघुआ फॉसिल नेशनल पार्क
इसके साथ ही आप घूमने के लिए डिंडोरी जिले के शाहपुरा में स्थित, घुघुआ फॉसिल नेशनल पार्क जा सकते है। यह मध्य प्रदेश की एक ऐतिहासिक जगह है। पौधों के फॉसिल्स की एक ऐसी जगह है, जिसके बारे में कम ही लोगों को पता हैं यहां मौजूद फॉसिल 65 मिलियन साल से भी अधिक पुराने हैं।
pc- amarujala,mygov.in,tripadvisor.in