Travel Tips: अपनी खूबसूरती के लिए फेमस है यह जगह, जा सकते है आप भी घूमने

Shivkishore | Tuesday, 29 Aug 2023 03:29:52 PM
Travel Tips: This place is famous for its beauty, you can also visit

इंटरनेट डेस्क। मौसम खूबसूरत है बारिश हो रही है और घूमने के लिए आप भी अगर कही जाने की प्लानिंग कर रहे है तो फिर आपको देर करने की कोई जरूरत नहीं है। आपको अपना बैग पैक करना है और निकल जाना है घूमने के लिए अपने परिवार या फिर दोस्तों के साथ में इन जगहों के लिए।

कुर्ग, कर्नाटक
बारिश के मौसम में आप भी घूमने के लिए कुर्ग जा सकते है। यहां की खूबसूरती देखने लायक होती है। कर्नाटक का यह मशहूर हिल स्टेशन है हर किसी को पसंद है। वैसे इस जगह को पहाड़ों की खूबसूरती की वजह से भारत का स्कॉटलैंड भी कहा जाता है। यहां आप एबी फॉल्स, होननामना केर झील और इरुप्पु वाटर फॉल्स देखने जा सकते है।

गोवा
वैसे तो गोवा घूमने लिए आप किसी भी मौसम में जा सकते है। बरसात में भी यहां की खूबसूरती बढ़ जाती है। मानसून में यह जगह एकदम रोमांटिक हो जाती है। ऐसे में आप घूमने के लिए यहां अगस्त और सितंबर में भी आ सकते है। यहां आप बीच पर मौज मस्ती और यहां की नाइट लाइफ को एंजाये कर सकते है।

pc- navbharat
 



 


Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.