- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। अगस्त का महीना शुरू हो चुका है और इस महीने में कई त्योहार भी आने वाले है। साथ ही कई लंबे वीकेंड भी आएंगे। ऐसे में आप भी अगर घूमने जाने का प्लान कर रहे है तो आप इस बार नवाबों का शहर लखनऊ जा सकते है। यह अपने वास्तुकला और इतिहास के लिए खासा महत्व रखता है।
रूमी दरवाजा
आप लखनऊ में घूमने गए है और आपने वहां पर रूमी दरवाजा नहीं देखा तो फिर आपका लखनऊ घूमना अधूरा रह जाएगा। यह दरवाजा बहुत ही आकर्षक है। इसकी लंबाई 60 फीट है यानी के इसका प्रवेश द्वार की इतना बड़ा है। यह प्राचीन अवधि वास्तु कला का प्रदर्शन करने वाले बड़ा इमामबाड़ा और छोटा इमामबाड़ा के बीच मौजूद है।
अंबेडकर मेमोरियल पार्क
इसके साथ ही आप लखनऊ में है तो आप घूमने के लिए अंबेडकर मेमोरियल पार्क जा सकते है। यह जगह भी घूमने के लिहाज से बहुत ही शानदार है। यहां आप आएंगे तो आपका मन खुश हो जाएगा। इस पार्क की खासियत यह है कि इसका निर्माण खास गुलाबी पत्थरों से किया गया है।
pc- apnalucknow.com,www.ildlimited.com,tripadvisor.in