Travel Tips: घूमने के लिए सबसे शानदार है उत्तराखंड में ये जगह, जा सकते है आप भी

Shivkishore | Thursday, 21 Sep 2023 12:19:43 PM
Travel Tips: This place in Uttarakhand is the best place to visit, you can also go there

इंटरनेट डेस्क। आप भी भीड़ भाड़ से दूर और शांत जगह पर घूमने जाना चाहते है तो फिर आज आपको बताएंगे हम ऐसी जगह के बारे में जहां आप घूम सकते है और मजे के साथ कुछ दिन रह भी सकते है। ऐसे में आप अगर जाना चाह रहे है तो फिर आप इस बार अपनी यात्रा का रूख उत्तराखंड की और कर ले। 

कनातल
आप इस बार घूमने के लिए उत्तराखंड के कनातल जा सकते है। उत्तराखंड यात्रियों की फेवरट टूरिस्ट डेस्टिनेशन है और पहाड़ों में बसे इस राज्य में कई ऐसे हिल स्टेशन हैं जो छिपे हुए है। ऐसे में आप उत्तराखंड का कनाताल जा सकते है जहां कम लोग पहुंचते है। यहां शांति से आप रह सकते है। 

क्या है खास 
बता दें की कनाताल वादियों से घिरा हुआ एक खूबसूरत हिल स्टेशन है। जहां कम ही यात्री पहुंचते हैं। यहां आप आएंगे तो नदी और पहाड़ की प्राकृतिक सुंदरता आपको दीवाना बना देगी।  ऐसे में आप यहां जाकर ट्रिप को एंजॉय कर सकते हैं।

pc- navbharat, arthparkash.com,nativeplanet.com



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.