Travel Tips: खजुराहो के नाम से प्रसिद्ध है राजस्थान का ये माता का मंदिर, नवरात्रि में रहती है भक्तों की रौनक 

Hanuman | Monday, 16 Oct 2023 11:44:17 AM
Travel Tips: This Mata temple of Rajasthan is famous by the name of Khajuraho, the devotees remain enthusiastic during Navratri

इंटरनेट डेस्क। नवरात्रि रविवार से शुरू हो चुके हैं। लोग माता को खुश करने के लिए व्रत रख रहे हैं। इस दौरान बहुत से लोग घूमना भी पसंद करते हैं। अगर आपका नवरात्रि में कही पर घूमने का प्लान है तो उदयपुर जा सकते हैं।

यहां पर लगभग 50 किमी दक्षिण पूर्व में जगत गांव में आपको अंबिका माता मंदिर के दर्शन करने का मौका मिलेगा। मां दुर्गा को समर्पित है इस मंदिर को 961 ईस्वी में बनवाया गया था। 

अंबिका माता का ये मंदिर राजस्थान के खजुराहो के रूप में भी देश में बहुत ही प्रसिद्ध है। इस मंदिर में बहुत सी मूर्तियां बनी हुई हैं। यहां पर देवी दुर्गा, लक्ष्मी और ब्राह्मणी की मूर्तियां सर्वाधिक है। नवरात्रि के दौरान यहां पर भक्तों की भारी भीड़ रहती है। इस मंदिर में नवरात्रि में देवी दुर्गा को समर्पित नौ दिन विशेष पूजा होता है। आपको एक बार ये मंदिर जरूर ही देखना चाहिए। 

PC:  prabhasakshi, travel.vibrant4



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.