Travel Tips: इस करवा चौथ पर आप भी पार्टनर के साथ जाए इस रोमांटिक जगह पर घूमने के लिए

Shivkishore | Monday, 23 Oct 2023 01:17:42 PM
Travel Tips: This Karva Chauth, you should also go with your partner to visit this romantic place.

इंटरनेट डेस्क। आपको भी अपने पार्टनर के साथ में घूमने गए हुए कॉफी समय हो गया है और आप भी कही घूमने जाने का प्लॉन बना रहे है तो फिर आपको देर नहीं करनी चाहिए और इस करवा चौथ के मौके पर आपको उन्हें एक गिफ्ट दे देना चाहिए और वो भी किसी रोमांटिक यात्रा का। तो आपको बता रहे है आप कहा जा सकते है। 

दार्जिलिंग 
इस करवा चौथ पर आप अपनी पार्टनर के साथ में घूमने के लिए ऐसी रोमांटिक जगह पर जाए जिसे क्वीन ऑफ हिल्स के नाम से जाना जाता है। यहां आप एक बार आ गए तो बस फिर आपको जाने का मन नहीं करेगा। यहां की खूबसूरती आपके दिलों दिमाग पर छा जाएगी।

क्या है खास
बता दें की दार्जिलिंग कपल्स के लिए बेहतरीन डेस्टिनेशन है। यहां आप चाय के बागान और नेचुरल खूबसूरती को देख सकते है। यहां सर्दी के सीजन में ज्यादा भीड़ भी नहीं होती और  आप शांत वातावरण में घूम सकते है। यहां टॉय ट्रेन की सवारी कर सकते है, टाइगर हिल्स जा सकते है। 

pc- aaj tak, jagran, india.com
 



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.