- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। गर्मी की छुट्टियों में लोग कहीं न कहीं घूमने जाने का प्लान बनाते हैं। लेकिन कई बार वो कई कारणों से जा नहीं पाते है। ऐसे में आप भी अगर पहले नहीं जा सके है तो आज आपके लिए लेकर आए है ऐसी ही जगह जो आपको जरूर पसंद आएगी। वैसे ये हिल स्टेशन आपको गर्मी से थोड़ी राहत भी दिलाएंगे।
सूर्यमल
वैसे महाराष्ट्र के पास नासिक वो जगह है जिसके बारे में हर कोई जानता है। यहां हर कोई जाना भी चाहता है। लेकिन शायद आपको पता नहीं होगा की यहा सूर्यमल हिल स्टेशन भी है जहां आपको जरूर जाना चाहिए। नासिक से इसकी दूरी केवल 86 किलोमीटर की है।
क्या देख सकते है
वैसे तो यह हिल स्टेशन समुद्र तल से लगभग 1800 फीट की ऊंचाई पर स्थित हैं यहां पहुंचने के बाद आप पश्चिमी घाट के सुन्दर नजारों को देख सकते है और उसके साथ ही यहा की प्राकृतिक सुंदरता का दीदार कर सकते हैं। इसके साथ ही आप देवबंद जा सकते है, अमला वाइल्ड लाइफ सेंचुरी भी देख सकते है।
pc- naidunia,navbharat, tripbibo.com