- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। आपको इस बार घूमने के लिए अपने परिवार के साथ दीपावली पर आने वाली छुट्टियों में कही जाना है तो फिर आपको सोचने की जरूरत नहीं है और आप चाहे तो इस बार घूमने के लिए आप तमिलनाडु जा सकते है। इस राज्य में आपको घूमने की इतनी जगह मिल जाएगी की आप खुश हो जाएंगे और आपका दिल वहा बस जाएगा।
कुन्नूर
इस बार आप घूमने के लिए तमिलनाडु राज्य के कुन्नूर जा सकते है। नीलगिरी हिल स्टेशन्स आपको कॉफी पसंद आएगा। वैसे आप अगर अपने पार्टनर के साथ आ रहे है या फिर परिवार के साथ आ रहे है तो फिर आपको और भी मजा आएगा।
क्या है स्पेशल
आप अगर यहां आ रहे है तो फिर आपको यहां नीलगिरी पहाड़ियों और यहां मौजूद कैथरीन वॉटरफॉल की खूबसूरती देखने को मिलेगी। यहां आकर आप सिम्स पार्क, हिडन वैली, कट्टी वैली व्यू पॉइंट और डॉल्फिन नोज जैसी जगहों पर घूमने के लिए जा सकते है।
pc- nativeplanet.com, tv9 bharatvarsh,thrillophilia-com