Travel Tips: नीलगिरी की पहाड़ियों में बसा है ये सुंदर पर्यटन स्थल, बना लें हनीमून का प्लान 

Hanuman | Thursday, 16 Nov 2023 11:50:27 AM
Travel Tips: This beautiful tourist place situated in the Nilgiri hills, make honeymoon plans

इंटरनेट डेस्क। अगर आप सर्दी के मौसम में पत्नी के साथ हनीमून पर जाने का प्लान बना रहे हैं तो ऊटी जा सकते हैं। ये देश के तमिलनाडु राज्य में नीलगिरी की पहाडिय़ों में बसा एक सुंदर पर्यटन स्थल है। इस पर्यटक स्थल को पहाड़ों की रानी भी बोला जाता है।

इस पर्यटक स्थल का पूरा नाम उदगमंडलम है। ऊटी में सर्दी के मौसम में यहां पर दक्षिण भारत के बाकी हिस्सों की तुलना में अधिक ठंडी पड़ती है, इसी कारण यहां पर पयर्टकों की ज्यादा रौनक रहती है। यहां पर कई पर्यटक स्थल हैं।

इनमें 1908 में अंग्रेजों द्वारा बनाया गया नीलगिरि पर्वतीय रेलवे भी एक है, जो विश्व धरोहर स्थल है। यहां पर आपको खूबसूरत टॉय ट्रेन यात्रा की यात्रा करने का मौका मिलेगा। ऊटी झील भी पयटकों के लिए आकर्षण का केन्द्र रहती है। यह पिकनिक, पैडल बोटिंग मजा लेने के लिए शानदार जगह है। आपको आज ही पत्नी के साथ यहां पर घूमने का प्लान बना लेना चाहिए। 

PC: holidayrider , navbharattime



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.