Travel Tips: मध्य प्रदेश के ये पर्यटन स्थल इस मौसम में रहते है आबाद, आ सकते है आप भी

Shivkishore | Tuesday, 23 May 2023 02:09:18 PM
Travel Tips: These tourist places of Madhya Pradesh remain inhabited in this season, you can also come

इंटरनेट डेस्क। वैसे तो देशभर में घूमने के लिए हजारों जगह है और आप कई अच्छी जगहों पर घूम भी चुके होंगें। लेकिन आज हम आपको बता रहे है कुछ ऐसी ही जगहों के बारे में जहां आप घूमने का आनंद भी ले सकते है और रूकने का भी। ये जगह इतनी अच्छी है की यहां घूमने के लिए हजारों लोग आते है। 

शिवपुरी
मध्यप्रदेश का शिवपुरी समर वेकेशन के लिए बहुत ही अच्छी जगह है। इस बार आप वेकेशन मनाने के लिए शिवपुरी आ सकते है। यह जगह वन्यजीव प्रेमियों के लिए एकदम परफेक्ट डेस्टिनेशन है।  शिवपुरी में आप जाधव सागर झील घूमने के अलावा चांदपाठा झील भी जा सकते है।

मांडू
इसके अलावा आप मध्य प्रदेश के है की खूबसूरत दर्शनीय स्थलों में से एक मांडू भी जा सकते है। आप यहां हरियाली और प्राकृतिक सुंदरता का लुत्फ उठाने के साथ-साथ कई सारे खूबसूरत महलों को भी देख सकते है। यहां पर आप रेवा कुंड, रूपमती महल, जहाज महल और बाज बहादुर का महल देख सकते है।
 

pc- navbharat,herzindagi.com, gotraveldiscoverer.wordpress.com



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.