- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। आप भी दिल्ली या दिल्ली के आस पास कही रहते है और आपका भी यहां घूमने का मन है तो आज आपको बता रहे है कुछ ऐसी जगहों के बोरे में जहां आप जा सकते है और घूम सकते है। वैसे इन जगहों से कई कहानियां जुड़ी हुई है। ऐसे में आप यहां की सैर कर सकते है और इन जगहों को देख सकते है।
मलचा महल
जंगलों के बीच मौजूद इस इमारत को देखने के लिए खूब लोग आते है। यहा के बाारे में कहा जाता है की यहां बेगम विलायत और उनके बच्चे रहते थे, लेकिन 1993 में बेगम विलायत ने खुदकुशी कर ली थी और 2017 में बेगम के बेटे प्रिंस रजा मृत मिले थे। जिसके बाद से यह जगह हॉन्टेड जगहों में से एक मानी जाने लगी है। ऐसे में आप यहां दिन में आ सकते है।
भूली भटियारी का महल
इसके साथ ही आप सेन्ट्रल रिजर्व फॉरेस्ट में बनी इस इमारत को देखने भी आ सकते है। मचला महल की तरह ही फिरोज शाह तुगलक ने यह शिकारगाह बनाया था। बताते है की भटियारी जाति की एक महिला यहां रास्ता भटक कर आ गई थी, जिसके बाद उसने यहां रहना शुरू कर दिया था और यहीं उसकी मृत्यु हुई हो गई। यहां शाम के बाद जाना मना है। लेकिन दिन के समय आप इस जगह की खूबसूरती का मजा ले सकते हैं।
pc- drishtiias.com,civilhindipedia.com,news4life.in