Travel Tips: जयपुर के ये किले है देखने लायक, आज भी मौजूद है कई ऐतिहासिक चीजे

Shivkishore | Monday, 29 Jan 2024 02:29:43 PM
Travel Tips: These forts of Jaipur are worth seeing, many historical things are still present today

इंटरनेट डेस्क। आप भी अगर घूमने की तैयारी कर रहे है और वो भी राजस्थान की तो फिर आपको देर नहीं करनी चाहिए और इस बार प्लान कर लेना चाहिए आपको जयपुर घूमने का। तो ऐसे में आज हम आपको बता रहे है की आप कहा घूम सकते है और जयपुर में क्या देख सकते है। 

नाहरगढ़ किला
आप जयपुर आ रहे है तो आप यहां पर नाहरगढ़ किला देखने के लिए जा सकते है। रात के समय इस किले से शहर का नजारा बेहद अद्भुत होता है। यहां से आप जयपुर का नजारा देख सकते है। इसके साथ ही सर्दी में घूमने का मजा तो और भी शानदार है। 

जयगढ़ किला
इसके साथ ही आप जयपुर में स्थित जयगढ़ किला भी घूमने के लिए आ सकते है। कहा जाता है कि यह किला जयपुर का सबसे मजबूत किला हुआ करता था। 18वीं शताब्दी में बने इस किले में उस समय दुनिया की सबसे बड़ी तोप रखी हुई है जो आज भी मौजूद है। 

pc- hikenavigator-com.translate.goog, herzindagi.com, navbharat times



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.