- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। आपका मन वैसे तो घूमने का कई बार करता होगा और उसमें कई बार आप ये सोचते होंगे की आप विदेश की यात्रा करे। ऐसे मे आपकों बता रहे है एक ऐसे देश के बारे में जहा आप जा सकते है। यह देश है इंडोनेशिया यक एक ऐसा एशियाई देश है, जहां मुस्लिम और मलय लोगों की आबादी ज्यादा है। लेकिन यहां फिर भी हिंदू संस्कृति और मंदिरों की खूब भरमार है।
पुरा बेसाकिह मंदिर
ऐसे में आपकों आज बता रहे है इंडोनेशिया के बाली शहर के प्रसिद्ध और विशाल हिंदू मंदिर पुरा बेसाकिह के बारे में। पुरा बेसाकिह मंदिर दुनिया के सबसे सुंदर और बड़े हिंदू मंदिर के रूप में जाना जाता है। पहाड़ों के बीच बसे इस मंदिर की खूबसूरती ही इसकी सबसे बड़ी खासियत है।
वासुकि नाग की होती है पूजा
बेसाकिह मंदिर का नाम संस्कृत के वासुकि शब्द से आया है। वासुकि नाग का वर्णन कई ग्रंथों और पुराणों में पाया जाता है। बेसाकिह परिसर में कई हिंदू देवी-देवताओं की मूर्तियां हैं और यहां एक विशाल क्षेत्र में वासुकि नाग की भी पूजा-अर्चना की जाती है।