- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। केरल का एक खूबसूरत पर्यटक स्थल पलक्कड़ भी है, जो अपनी प्राकृतिक खूबसूरती के कारण पर्यटक के क्षेत्र में अपना विशेष महत्व रखता है। अगर आपका केरल घूमने का प्लान हैं तो इस पर्यटक स्थल का दीदार जरूर ही करें।
ये शीर्ष आईएएस अधिकारियों के निवास के लिए जाना जाता है। इसे केरल का चावल का कटोरा भी बोला जाता है। यहां पर आपको बहुत से खूबसूरत पयर्टक स्थलों का दीदार करने का मौका मिलेगा। इनमें पलक्कड़ शहर के मध्य में स्थित एक किला भी है, जिसे 1766 ई. में हैदर अली ने बनवाया था।
ये अब टीपू के किले के रूप में प्रसिद्ध है। वहीं यहां पर आपको मालमपुझा बांध और उद्यान का भी दीदार करने का भी मौका मिलेगा। यहां की खूबसूरती आपको हैरान कर देगी। पलक्कड़ शहर से केवल 10 किमी दूर स्थित उद्यान भी आपको बहुत ही पंसद आएगा। आपको आज ही यहां पर घूमने का प्लान बना लेना चाहिए।
PC: india.com