Travel Tips:आपकी वेकेशन का मजा हो जाएगा दोगुना, जाए इन जगहों पर घूमने

Shivkishore | Thursday, 15 Jun 2023 02:13:57 PM
Travel Tips: The fun of your vacation will double, go to these places

इंटरनेट डेस्क। आप भी बड़ी बड़ी जगहों को देखकर और बार बार एक ही जगह पर जाकर बोर हो गए होंगे। ऐसे में आप भी इस बार की यात्रा ऐसी जगहों की करे जिनके बारे में कम लोग जानते है और वो देखने में भी खूबसूरत हो। ऐसे में आपको बता रहे है हिमाचल प्रदेश की उन जगहों के बारे में।

सूरल
आप इस यात्रा में सूरल जा सकते है। ये पांगी वैली की एक खूबसूरत जगह है। यह जगह पर्यटकों की भीड़ से दूर है क्योंकि इस जगह के बारे में बहुत ही कम लोगों को जानकारी है। ऐसे में आप सूरल जा सकते है। वैसे तो यह अपनी मोनेस्ट्री के लिए खासतौर से मशहूर है। 

कब जाएं?
आपको यहां जाने के लिए गर्मियों के मौसम को चुनना चाहिए। ये यहां घूमने का बेस्ट टाइम है। क्योंकि ये घाटी बहुत ऊंचाई पर स्थित है जिस वजह से सर्दियों में यहां आना बहुत चैलेजिंग है। जून से अक्टूबर के बीच आप कभी भी यहां जा सकते हैं। 

pc- mysterioushimachal.wordpress.com,tripoto.com



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.