Travel Tips: इन शहरों के के व्यंजन भी रखते है खास पहचान, घूमने के साथ साथ ले सकते है आप भी स्वाद

Shivkishore | Thursday, 11 May 2023 02:08:34 PM
Travel Tips: The dishes of these cities also have a special identity, you can also take the taste along with traveling

इंटरनेट डेस्क। वैसे तो भारत में घूमने फिरने के लिए जगहों की कोई कमी नहीं है। आप जहां चाहे वहा घूमने के लिए जा सकते है। लेकिन आज आपको कुछ ऐसी जगहों के बारे में बता रहे है जहां आप घूमने के साथ साथ वहां के स्पेशन व्यंजन वहां की फेमस मिठाइयों का भी स्वाद ले सकते है। 

मथुरा का पेड़ा
आप अगर कभी मथुरा गए हो और नहीं भी गए है तो आपको बता दे की यहां भगवान श्रीकृष्ण की पूजा सबसे ज्यादा कि जाती है और उन्हें सबसे प्रिय पेड़े लगते थे। ऐसे में यहां के पेड़े का स्वाद जरूर चखना चाहिए। मथुरा श्रीकृष्ण की जन्मस्थली है। साथ ही मथुरा पर्यटन के लिए देश ही नहीं, बल्कि विदेश में भी खूब पहचान रखता है।

आगरा का पेठा
इसके साथ ही आप उत्तर प्रदेश के अगर आगरा घूमने जा रहे है तो फिर यहां का ताजमहल जितना फेमस है उतना ही यहां का पेठा भी बड़ ही फेमस है। पेठा इस शहर की एक खास तरह की मिठाई है जो सबकों पसंद आती है और यहां की पहचान भी है। आगरा में मिलने वाले पेठे के स्वाद सबसे अलग होता है और सबकों पसंद भी आता है। ऐसे में आप ताजमहल देखने के साथ साथ पेठा का स्वाद लेना ना भूले।

pc- prinsli.com, chhappanbhog.com, jagran.com



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.