Travel Tips: यहां की खूबसूरती बस जाएगी आपके दिलो दिमाग में, जरूर जाए एक बार

Shivkishore | Wednesday, 27 Dec 2023 01:44:12 PM
Travel Tips: The beauty of this place will settle in your heart and mind, definitely visit once.

इंटरनेट डेस्क। नववर्ष के मौके पर आप भी कही घूमने जाने की तैयारी में है और आपका मन भी हो रहा है ही कही अच्छी सी जगह पर घूमा जाए तो फिर आज आपको बता रहे है की आप कहा घूम सकते है। एसे में आज हम आपको दो जगहों के बारे में बता रहे जिनका आप चयन की सकते है और घूमने जा सकते है। 

मुनस्यारी
आप इस बार नए साल के मौके पर मुनस्यारी जा सकते है। यह उत्तराखंड में स्थित हिल स्टेशन अपनी सुंदरता के लिए और कम भीड़ के लिए जाना जाता है। यहा आप ट्रेकिंग और ग्लेशियर ट्रेकिंग कर सकते है। 

धरमकोट 
इसके साथ ही आप चाहे तो हिमाचल प्रदेश में स्थित धरमकोट जा सकते है। यह एक छोटा सा हिल स्टेशन है जो मैक्लेडगंज पहाड़ियों पर स्थित है। यह अपने देशी गेस्ट हाउसेस के अलावा, विपश्याना, तुषिता और धम्मा शिखर जैसे ध्यान केंद्रों के लिए भी जाना जाता है। 

pc- cntraveller-in.translate.goog, rishikeshdaytour-com,navbharat



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.