Travel Tips: इन जगहों की खूबसूरती बस जाएगी आपके मन में, जरूर जाए घूमने के लिए एक बार

Shivkishore | Saturday, 26 Aug 2023 02:45:27 PM
Travel Tips: The beauty of these places will settle in your mind, definitely go for a visit once

इंटरनेट डेस्क। आप अगर काम की थकान से बोर हो चुके है और आपको घूमने गए हुए भी सालों गुजर चुके है तो फिर आपको काम से एक लंबा ब्रेक लेने की जरूरत है और उसके साथ ही घूमने की। ऐसे में आज हम आपको बता रहे है की आप घूमने के लिए इस बार कहा जा सकते है।

सूर्य मंदिर, ओडिशा
इस बार आप चाहे तो ओडिशा घूमने का प्लान बना ले। यहा आपको घूमने के लिए खूब सारी जगह मिलेेगी। आप यहां कोणार्क में सूर्य मंदिर जा सकते है। यह मंदिर सूर्य देवता को समर्पित है। इस मंदिर का निर्माण 13वीं शताब्दी में हुआ था।

राजस्थान 
इसके साथ ही आप चाहे तो राजस्थान का भी प्लान कर सकते है। भारतीय संस्कृति में राजस्थान का अपना अलग महत्व है। आप अगर इतिहास और संस्कृति को देखना चाहते है तो आप यहां आ सकते है। यहां आपको चित्तौड़गढ़, कुंभलगढ़, सवाई माधोपुर, झालावाड़, जयपुर और जैसलमेर में कई राजसी किले देखने को मिलेंगे।

pc-herzindagi.com,wikipedia.org,veenaworld.com



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.