Travel Tips: खास हैं इन जगहों के भी सनसेट, जा सकते हैं आप भी देखने

Shivkishore | Saturday, 01 Jun 2024 12:15:02 PM
Travel Tips: Sunsets of these places are also special, you can also go to see them

इंटरेनट डेस्क। हम कई बार घूमने के लिए जाते हैं और कई बार ऐसी जगहों को देखना पसंद करते हैं जहां के सनसेट कॉफी फेमस होते है। ऐसे में आज हम भी आपको ऐसी ही जगहों के बारे में बताएंगे जहां आप घूम सकते हैं और ये नजारा देख सकते है। 

कन्याकुमारी 
आप भी अगर सनसेट देखना चाहते हैं तो पहुंच जाए कन्याकुमारी, जहां अभी पीएम मोदी खुद ध्यान कर रहे हैं। यहां आकर आपको शानदार सनसेट का नजारा देखने को मिलेगा। ऐसे में आप भी यहां आकर खुश हो जाएंगे।

माउंट आबू
इसके साथ ही अगर आप राजस्थान में हैं और माउंट आबू जा रहे हैं तो आप यहां भी इस नजारे को देख सकते है। इसके लिए एक प्वाइंट भी बनाया गया है। जहां से आप इस नजारे को निहार सकते है। 

pc- www.rajasthantourplanner.com

अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.