Travel Tips: शारजाह का अल खान बीच है बहुत ही खूबसूरत, शाम को देखने को मिलता है शानदार नजारा 

Hanuman | Thursday, 12 Oct 2023 12:58:49 PM
Travel Tips: Sharjah's Al Khan Beach is very beautiful, an amazing view is seen in the evening

इंटरनेट डेस्क। अल खान बीच भी शारजाह के खूबसूरती बीचेज में शामिल है। अगर आपका विदेश में किसी खूबसूरत बीच पर घूमने का प्लान बना रहे हैं तो ये आपके लिए बेहतर विकल्प साबित होगा। ये बीच एडवेंचर पसंद और रिलैक्स, दोनों तरह के लोगों के लिए शानदार है।

यहां पर वाटर स्पोट्र्स ट्राई कर सकते हैं।  जेट स्कीइंग से लेकर पैरासेलिंग का मजा लेने का आपको यहां पर मौका मिलेगा। विशेष बात ये है कि यहां पर पैडलबोर्डिंग भी सिखाई जाती है। दिन ढलते के साथ ही इस बीच का नजारा शानदार हो जाता है।

इस बीच पर आप अपने पार्टनर के रोमांटिक पल बिता सकते हैं। इस बीच पर जाने से आपका शारजाह का टूर यादगार साबित होगा। आपको यहां पर कई पर्यटक स्थलों पर भी घूमने का मौका मिलेगा। आपको आज ही यहां पर जाने का प्लान बना लेना चाहिए। ये बीच आपके पार्टनर को भी बहुत ही पंसद आएगा। 
 

PC: tripadvisor



 


Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.