Travel Tips: राजस्थान के इस किले को देख ठहर जाएगी आपकी भी नजरे, जरूर जाए एक बार

Shivkishore | Thursday, 24 Aug 2023 12:47:59 PM
Travel Tips: Seeing this fort of Rajasthan, your eyes will also stop, definitely go once

इंटरनेट डेस्क। वैसे आपने राजस्थान के बारे में खूब सुना होगा। यहा का शाही अंदाज और रॉयल लाइफ हर किसी को अपना दिवाना बना देती है। इसका कारण है की यह प्रदेश अपने इतिहास के साथ अपने राजशाही ठाठ बाठ के लिए जाना जाता है। यहां एक बार जो आता है वो यहां की खूबसूरती देख खुश हो जाता है। ऐसे में आज आपको बता रहे है आप कहा जा सकते है।

चित्तौड़गढ़ किला    
आप इस बार घूमने के लिए राजस्थान का ट्यूर बना रहे है तो फिर आपको इस बार राजस्थान का चित्तौड़गढ़ का किला देखना चाहिए। यह ऐसी जगह जो राजपूतों के गौरव का प्रतीक है। बता दें की यह चित्तौड़गढ़ किला काफी प्राचीन है और यहां से कॉफी बड़ा इतिहास जुड़ा है जो आपको हर कही पढ़ने को मिल जाएगा।

देश के बड़े किलों में आता है नाम
बता दें की चित्तौड़गढ़ किले के नाम देश के नामी किलों में आता है। यह देश के सबसे शानदार किलों में से एक है। साथ ही साथ यह राजस्थान का प्रमुख पर्यटन स्थल भी है। 7वीं शताब्दी में मौर्य राजवंश ने इस किले का निर्माण कराया था।

pc- housing.com,quora.com,thedivineindia.com



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.