Travel Tips: स्वर्ग जैसी इस खूबसूरत जगह को देख आपका मन भी हो जाएगा खुश

Shivkishore | Tuesday, 29 Aug 2023 02:29:13 PM
Travel Tips: Seeing this beautiful place like heaven, your mind will also be happy

इंटरनेट डेस्क। लॉन्ग वीेकेंड में आप भी घूमने जाने का प्लान बना रहे है और आप भी चाहते किसी ऐसी जगह पर घूमना जहां जाकर आपका मन भी खुश हो जाए तो आज आपको बता रहे है एक ऐसी ही खूबसूरत जगह जहां जाके आप खुश हो जाएंगे। ऐसे में आप इस बार घूमने जाने का प्लान बना ले केरल का।

वायनाड, केरल
मानसून में घूमने के लिहाज से वायनाड बहुत ही खूबसूरत जगह है। यहां आकर आपका मन खुश हो जाएगा। ऐसे में आप भी अगर जा रहे है तो आप वायनाड का प्लान बना सकते है। ये ऐसी खूबसूरत जगह है जो प्रकृति प्रेमियों को के लिए किसी स्वर्ग से कम नहीं है। ऐसे में आपको एक बार यहा आना चाहिए।

क्या है देखने को
अगर बारिश में नेचर को करीब से देखना चाहते हैं तो वायनाड आ सकते हैं। यहां का नजारा अद्भुत है। आप अगर यहां जा रहे है तो आप नीलिमला व्यू प्वाइंट, चेम्ब्रा पीक जा  सकते है। यहां के ट्री हाउस, वाथिरी, कुरुवा द्वीप देख आप खुश हो जाएंगे।

pc- herzindagi.com



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.