- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। नए साल की शुरूआत होने में अभी 25 दिनों का समय है और आप भी ऐसे में नई साल के स्वागत के लिए और घूमने के लिए कोई अच्छी जगह की तलाश में है तो आप राजस्थान के जवाई बांध की सैर कर सकते है। यहां हॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड तक के लोग पहुंचते है। बता दें की यह राजस्थान में पाली जिले की सुमेरपुर तहसील में स्थित है।
जवाई बांध
यहां एक बड़ा डेम है और उसका नाम जवाई बांध है। यहां दृश्य बड़ा ही शानदार है। जवाई बांध तेंदुए, पक्षियों, सफेद लोमड़ी, भालू, मगरमच्छ जैसे अन्य जानवरों का घर है। बता दें की की जवाई बांध पश्चिमी राजस्थान का सबसे बड़ा बांध है, जो जोधपुर और अन्य आसपास के क्षेत्रों को पानी पहुंचाता है।
क्या है खास देखने को
यहां पर लोग सबसे ज्यादा तेंदुए को देखने के लिए आते है। ये बांध नदी के साथ-साथ पहाड़ियों से भी घिरा हुआ है, जो इस जगह की सुंदरता में चार चांद लगा देता है। यहां के बारे में कहा जाता है की यहां के तेंदुए बिना किसी को नुकसान पहुंचाए आराम से रहते हैं और इन्हें लोग करीब से देखने पहुंचते है।
pc-herzindagi.com, tourtravelworld.com, marwadnews.in