- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। क्रिसमस का त्योहार नजदीक है और आप भी इस समय घूमने जाने तैयारी कर रहे है तो फिर आज आपको बता रहे है, ऐसी जगहों को बारे में जहां आप जा सकते है और छुट्टियों का आनंद उठा सकते है। तो आए जानते है आज उन जगहों के बार में जहां आप जा सकते है।
बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व, मध्य प्रदेश
आप इस बार घूमने के लिए क्रिसमिस के समय जा सकते है भारत के मध्य में स्थित, बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान जो मध्य प्रदेश में है। बता दें की देश में बाघों की सबसे अधिक आबादी वाले क्षेत्रों में से एक है। आप यहां जीप से सफारी पर जा सकते हैं। इसके अलावा आप यहां प्राचीन बांधवगढ़ किले का भी सैर कर सकते हैं।
रणथंभौर राष्ट्रीय उद्यान, राजस्थान
इसके साथ ही आप राजस्थान स्थित रणथंभौर नेशनल पार्क भी जा सकते है। यह अपने ऐतिहासिक किले और बाघों के लिए प्रसिद्ध है। झीलों और प्राचीन खंडहरों सहित पार्क के सुरम्य परिदृश्य देख आपको मजा आ जाएगा। आप यहां जीप और कैंटर की सवारी कर सकते हैं।
pc- punjabkesari.in, naidunai,rajasthanblog-org