- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। क्या कभी आपने उत्तराखंड की खूबसूरत हिल स्टेशन नैनीताल का भ्रमण किया है? नहीं तो आज ही अपने पार्टनर के साथ यहां पर घूमने का प्लान बना लें। ये दार्शनिक पयर्टक स्थल आपको बहुत ही पंसद आएगा।
हिमालय की कुमाऊं पहाडिय़ों की तलहटी में स्थित नैनीताल के आसपास आपको कई खूबसूरत पर्यटक स्थलों का दीदार करने का मौका मिलेगा। आज हम आपको यहां के पर्यटक स्थलों के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं।
कैची धाम हिल स्टेशन नैनीताल से केवल 20 किलोमीटर की दूरी पर ही स्थित है। कैची में खूबसूरत नजारों के साथ ही नीम करोरी धाम के दर्शन के लिए भी प्रसिद्ध है। वहीं नैनीताल मुख्यालय से करीब पांच किलोमीटर दूर पंगूट रोड से आप प्रकृतिक की खूबसूरती का दीदार कर सकते हैं।
यहां से आप नंदा कोट, अन्नपूर्णा पार्ट-1, शिवालिक रेंज, ग्रेटर हिमालय, नीलकंठ जैसे ऊंचे पर्वत शिखरों का दीदार कर सकते हैं। अभी यहां पर घूमने के लिए अच्छा समय है।
PC: navbharattimes, traveltriangle, jagran