- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। सावन का महीना चल रहा है और इस महीने में आपको एक बार जरूर वाराणसी की यात्रा करनी चाहिए। धर्म ग्रंथों की माने तो 5000 साल पहले शिव जी द्वारा वाराणसी की स्थापना की गई थी। ऐसे में आप अगर वाराणसी जाने का प्लान बना रहे हैं, तो फिर इन जगहों पर जाना नहीं भूले।
गंगा आरती
एक तो आप वाराणसी जा रहे है तो आप शाम के समय दशाश्वमेध घाट पर होने वाली गंगा आरती को देखने के लिए जरूर जाए। इस आरती को देखने के लिए देश और विदेश के लोग तक पहुंचते है। ऐसे में आप जा रहे है तो आप गंगा आरती जरूर देखकर आए।
सुबह-ए-बनारस
इसके साथ ही आप वाराणसी में सुबह का आनंद लेना नहीं भूले। जो वाराणसी का है तो उसके मुख से आप यह जरूर सुन सकते है सुबह-ए-बनारस। ऐसे में आप भोर में उठ कर किसी भी घाट पर जा के बैठ जाइए और सूर्याेदय का नज़ारा देखें। आपकी आत्मा खुश हो जाएगी। गंगा नदी के घाट, नारंगी से पीला होता हुआ सूर्य ऐसा अनुभव करा देगा जिसे आप भूल नहीं पाएंगे।
pc- varanasimirror.com,abp news, pinterest.com