- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। घूमना और उसके साथ ही वहां की संस्कृति वहां की विरासत को जानना और इतिहास को समझना बहुत ही जरूरी है। ऐसे में आप भी अगर इन सबके बीच राजस्थान घूमने का प्लान तैयार कर रहे है तो आपकों यहां ये सबकुछ देखने को मिलेगा और समझने को मिलेगा। ऐसे में आपकों एक बार जयुपर से इसकी शुरूआत करनी चाहिए।
जयपुर का सिटी पैलेस
आप राजस्थान में जयपुर को चुनते है तो आपकों यात्रा की शुरूआत जयपुर के सिटी पैलेस से करनी चाहिए। यह पैलेस बेहद ही खूबसूरत और ऐतिहासिक है। यहां की वास्तुकला देखकर आप खुश हो जाएंगे। ऐसे में आप जयपुर आए तो एक बार जरूर सिटी पैलेसे जरूर जाएं।
जयपुर में हवा महल
इसके साथ ही आप जयपुर के हवा महल भी जा सकते है। यह शहर के बड़ी चौपड़ पर स्थित है और पिंक रंग में रंगा हवा महल आपकों जरूर पंसद आएगा। जितना यह बाहर से खूबसूरत है, उतना ही अंदर से भी है। ये महल राजपूतों की शाही विरासत को दर्शाता है। हवा महल का निर्माण महाराजा सवाई सिंह ने करवाया था। यहां आपकों हजारों की संख्या में पर्यटक घूमते मिल जाएंगे।