Travel Tips: हनीमून कपल्स के लिए जन्नत से कम नहीं है मसूरी हिल स्टेशन, बना लें प्लान

Hanuman | Tuesday, 03 Dec 2024 01:01:07 PM
Travel Tips: Mussoorie hill station is no less than heaven for honeymoon couples, make a plan

 इंटरनेट डेस्क। अभी देश में शादियों का सीजन चल रहा है। बड़ी संख्या में लोग विवाह बंधन में बंध चुके हैं। वहीं कई लोगों का अभी इस सीजन में विवाह होना है। बहुत से लोगों ने शादी के बाद हनीमून का प्लान तैयार कर लिया है।

अगर आपका लाइफ पार्टनर के साथ हनीमून पर जाने का प्लान बना रहे हैं तो हम आपको एक बहुत ही शानदार हिल स्टेशन के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं। इसके लिए उत्तराखंड में स्थित मसूरी हिल स्टेशन आपके लिए बेहतर विकल्प साबित होगा। ये रोमांटिक हिल स्टेशन अपनी प्राकृतिक सुंदरता के कारण दुनिया में प्रसिद्ध है। गढ़वाल हिमालय पर्वतमाला की तलहटी के बीच स्थित मसूरी को क्वीन ऑफ हिल्स के नाम मशहूर इस हिल स्टेशन की प्राकृतिक सुंदरता हनीमून कपल्स का टूर यादगार बना देती है। दिसंबर माह में हिमालय की बर्फ से ढकी चोटियों के बीच हरे भरे ढलानों के खूबसूरत नजारों का आपको दीदार करने का मौका मिलेगा। 

हनीमून टूर के दौरान आप अपने जीवनसाथी के साथ  ट्रेकिंग, पैराग्लाइडिंग, नौका विहार, कैम्पिंग और फोटोग्राफी सहित कई एक्टिविटीज का आनंद ले सकते हैं। आपको आज ही यहां पर घूमने का प्लान बना लेना चाहिए। यहां का टूर आपके लिए यादगार साबित होगा।

ये हैं यहां के खूबसूरत पर्यटक स्थल
उत्तराखंड में स्थित इस हिल स्टेशन पर आपको लाल टिब्बा, धनोल्टी, मोसी फॉल, झरीपानी फॉल्स, लेक मिस्ट, केम्प्टी फॉल्स, भट्टा फॉल्स, बेनोग वन्यजीव अभयारण्य, कंपनी गार्डन आदि स्थानों पर घूमने का अपने पार्टन के साथ मौका मिलेगा। अभी यहां पर घूमने के हिसाब से मौसम बहुत ही शानदार है। 

PC:  herzindagi
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.