Travel Tips: हनीमून के लिए जन्नत से कम नहीं है मेघालय और असम, बना लें घूमने का प्लान

Hanuman | Saturday, 07 Dec 2024 09:46:27 AM
Travel Tips: Meghalaya and Assam are no less than paradise for honeymoon, make a plan to visit

इंटरनेट डेस्क। मेघालय और असम अपनी प्राकृतिक खूबसूरती के कारण दुनिया में प्रसिद्ध है। इन दोनों ही राज्यों में आप अपने लाइफ पार्टनर के साथ हनीमून के लिए जा सकते हैं। अगर आपका यहां पर हनीमून का प्लान है तो आपके लिए ये अच्छी खबर है। खबर ये है कि आईआरसीटीसी के एक बेहद ही शानदार टूर पैकेज पेश किया है। इस पैकेज के माध्यम से आपको उत्तर-पूर्व भारत के दो खूबसूरत राज्य मेघालय और असम में घूमने का मौका मिलेगा। मेघालय के पर्वतीय इलाके और असम की खूबसूरत घाटियों में आपको अपने लाइफ पार्टनर के साथ घूमने का मौका मिलेगा।  आईआरसीटीसी ने WONDERS OF ASSAM & MEGHALAYA EX BENGALURU नाम का टूर पैकज पेश किया है। इस पैकेज के अंतर्गत आपको अपने लाइफ पार्टनर के साथ चेरापूंजी, गुवाहाटी, काजीरंगा, मावलिनॉन्ग और शिलॉन्ग घूमने का मौका मिला है। 

पैकेज के तहत मिलेंगी कई सुविधाएं
आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज में  फ्लाइट से घूमने का मौका मिलेगा। यहां के पर्यटक स्थलों पर बस की व्यवस्था की जाएगी। आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज में पर्यटकों को कई शानदार सुविधाएं मिलेंगी। 

पार्टनर के साथ केवल 85 हजार रुपए में ही पूरी कर सकते हैं यात्रा
आईआरसीटीसी की ओर से इस पैकेज के अंतर्गत खाने पीने से लेकर ठहरने के लिए होटल सभी चीजों की व्यवस्था की जाएगी। आप अपने पार्टनर के साथ ये हवाई यात्रा केवल 85 हजार रुपए में ही पूरी कर सकते हैं। दो लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति 42,500 रुपए किराया आपको देना होगा। तीन लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति 41,100 रुपए का शुल्क देना होगा। 

PC: herzindagi
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.