Travel Tips: अप्रैल के मौसम में आप बनाए जयपुर का ट्यूर और देखें इन जगहों को

Shivkishore | Thursday, 06 Apr 2023 03:08:35 PM
Travel Tips: Make a tour of Jaipur in the season of April and see these places

इंटरनेट डेस्क। आपका घूमने का प्लान है और आप कम पैसे में कही घूमने जाना चाहते है तो आपकों जयपुर की सैर करनी चाहिए। यहां आप कही से भी ट्रेन से पहुंच सकते है। इसके साथ ही आपकों यहा देखने को भी बहुत कुछ मिल जाएगा। ऐसे में आपकों बताते है की आप कहा घूम सकते है। 

बिरला मंदिर
आपकों जयपुर में सबसे पहले बिरला मंदिर जाना चाहिए। यह सफेद संगमरमर से बना मंदिर स्थापत्य कला के लिए पहचान रखता है। यहां आपकों भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की सफेद संगमरमर की मूर्तियां देखने को मिलेगी। बिरला मंदिर जयपुर शहर के मोती डूंगरी पहाड़ के नीचे स्थित है। यहां आपकों सबुह शाम हजारों लोग घूमते मिलेंगे।

मोती डूंगरी मंदिर
यहां घूमने के बाद आप मोती डूंगरी मंदिर भी जा सकते है। यह मंदिर भगवान गणेश को समर्पित है। वैसे जयपुर में इस मंदिर के गणेश जी को प्रथम पूज्य माना जाता है। इस मंदिर की विशेषता है यह है की यहा भगवान गणेश की सूंड दाईं ओर की बजाय बाई ओर मुड़ी हुई है। 
 



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.