Travel Tips: घूमने के लिए सर्दियों में आप भी बना ले रण ऑफ कच्छ गुजरात का प्रोग्राम

Shivkishore | Friday, 24 Nov 2023 02:16:16 PM
Travel Tips: Make a program to visit Rann of Kutch, Gujarat in winter.

इंटरनेट डेस्क। सर्दियों का मौसम शुरू हो चुका है और सबसे तेज सर्दी पड़ने वाले महीने की शुरूआत बस कुछ ही दिनों में होने वाली है। ऐसे में आप भी अगर घूमने जाने की प्लानिंग कर रहे है तो फिर आपको देर नहीं करनी चाहिए और चले जाना चाहिए घूमने के लिए इस जगह पर। 

रण ऑफ कच्छ
इस बार आप घूमने के लिए गुजरात के रण ऑफ कच्छ जा सकते है। सर्दियों के मौसम यहा घूमने का मजा ही अलग होता है। यहां घूमने का सबसे अच्छा टाइम सर्दियां ही हैं, क्योंकि इस दौरान यहां रण फेस्टिवल का भी आयोजन होता है। ऐसे में यहां आकर आप खुश हो जाएंगे।

क्या होता है इस दौरान
आप अगर ये फेस्टिवल देखने आते है तो यहा आपको रण का खूबसूरत नजारा तो देखने को मिलेगा ही साथ ही यहां की रंगारंग संस्कृति को देखने और जायकों को चखने का भी मजा भी आपके लिए दोगुना हो जाएगा। फेस्टिवल के दौरान यहां कई तरह की एक्टिविटीज का भी आयोजन होता है।

pc- prabhasakshi.com, spothunter.in, tv9



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.