- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। मौसम बदल रहा है सर्दियां पूरी तरह से पूरी से खत्म हो चुकी है और शुरूआत हो चुकी है गर्मियों की ऐसे में आप भी अगर इस बार घूमने के लिए नहीं जा सकते है तो अब आपकों घूमने जाने का प्लान बना ही लेना चाहिए। ऐसे में आपकों बता रहे है की आप कहा जा सकते है।
सावनदुर्ग
आप चाहे है तो इस बार आप बेंगलुरु की यात्रा कर सकते है। यह जगह बेंगलुरु से 60 किमी की दूरी पर है। सावनदुर्ग एक बढ़िया पर्यटन स्थल है। यहां हर साल पर्यटकों का तांता लगा रहता है। यह जगह पूरे एशिया में सबसे बड़ी एकल रॉक संरचनाओं में से एक माना जाती है। यहां दुनियाभर से पर्वतारोही और एडवेंचर प्रेमी आते हैं।
ऋषिकेश
इसके अलावा आप चाहे तो उत्तराखंड की सैर भी कर सकते है। उत्तराखंड में आप ऋषिकेश जा सकते है। यहां आप गंगा किनारे बैठकर शांती का आहसास कर सकते है। इतना ही नहीं आप यहां त्रिवेणी संगम पर गंगा की आरती का आनंद ले सकते है। वैसे ऋषिकेश को योग नगरी के नाम से भी जाना जाता है।