- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। आप भी इस बारिश के मौसम में घूमने जाने का प्लान बना रहे है और आपका मन भी कुछ खूबसूरत जगहों को देखने का हो रहा है तो फिर आपको कर लेनी चाहिए घूमने जाने की तैयारी। ऐसे में आज हम आपको बता रहे उन खूबसूरत जगहों के बारे में जहां आप जा सकते है।
चेरापूंजी
इस बार आप घूमने के लिए मेघालय में पूर्वी खासी हिल्स चेरापूंजी जा सकते है। यह अपने आकर्षक स्थलों के लिए प्रसिद्ध है। यहां आप डबल डेकर लिविंग रूट ब्रिज, नोहकलिकाई जलप्रपात, मवसमाई गुफा आदि जगहों पर घूमने के लिए जा सकते है। यहां आप मानसून ट्रेकिंग भी कर सकते हैं।
माउंट आबू
इसके अलावा आप चाहे तो राजस्थान के एकमात्र हिल स्टेशन, माउंट आबू भी घूमने जा सकते है। माउंट आबू में आपको देश ही नहीं विदेशी पर्यटन भी खूब देखने को मिल जाएंगे। बारिश के मौसम में यहां घूमने का मजा ही अलग है। यहां आप नक्की झील, सनसेट पाइंट, गुरू शिखर आदी जगहों पर जा सकते है।
pc- holidayrider.com, housing.com,kpnewsinfo.com