- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। बारिश का मौसम चल रहा है और हर किसी का मन यात्रा में जाने का करता है। अगर आप भी इस बार घूमने का प्लान कुछ ऐसी जगहों का बना रहे है जहां आपको जाना ही चाहिए तो फिर आप इस बार घूमने के लिए जरूर जाए। तो आज हम आपको बता रहे है ऐसी ही जगह के बारे में जहां आप जा सकते है।
इस्कॉन मंदिर, वृंदावन
इस बार आप बारिश में घूमने का प्लान वृंदावन का बनाए। इस मौसम यहां के नजारे शानदार हो जाते है। ऐसे में आप यहां के इस्कॉन मंदिर में घूम सकते है। यह बेहद ही फेमस है। इस मंदिर को कृष्ण बलराम मंदिर के नाम से भी जाना जाता है।
राधा रमण मंदिर
इसके साथ ही आप यहां के मंदिर राधा रमण भी आ सकते है। यह जगह वृंदावन रेलवे स्टेशन से करीब दो किलोमीटर दूरी पर स्थित है। ये मंदिर रोजाना सुबह 8 बजे से दोपहर के 12.30 बजे तक खुलता है और शाम को 6 बजे से रात के 8 बजे तक खुलता है। ऐसे में आप भी इस समय यहां आ सकते है।
pc- prinsli.com,bhaktikishakti.com,navbharat