Travel Tips: श्रीनगर घूमने का बना लें प्लान, इस कारण हमेशा रहेगा टूर याद

Hanuman | Wednesday, 04 Oct 2023 10:08:01 AM
Travel Tips: Make a plan to visit Srinagar, this is why you will always remember the tour

इंटरनेट डेस्क। अक्टूबर में घूमने के लिए कश्मीर का श्रीनगर बहुत ही शानदार जगह है। कश्मीर को धरती का स्वर्ग बोला जाता है। वैसे तो हर एक मौसम में कश्मीर का एक अलग ही नजारा कुदरत तैयार करती है। पतझड़ में आपको यहां का अलग ही नजरा देखने को मिलेगा।

अगर आपका कही पर घूमने का प्लान है तो यहां पर जा सकते हैं। बेमिसाल खूबसूरती से भरपूर और भारत के स्वर्ग नाम से मशहूर कश्मीर में खूबसूरत पर्यटक स्थलों की कोई कमी नहीं है। उन्हीं में श्रीनगर भी एक है। आपको अगर करीब से प्रकृति की खूबसूरती का दीदार करना है तो एक बार यहां का भ्रमण जरूर ही करें।

अक्टूबर में यहां का मौसम घूमने के हिसाब से बहुत ही अच्छा रहता है। ज्यादा सर्दी के मौसम में यहां पर हर कोई नहीं घूम सकता है। आपका आज ही अपने पार्टनर के साथ यहां पर घूमने का प्लान बना लेना चाहिए। यहां का टूर आपके लिए यादगार साबित होगा।
PC: herzindagi



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.