Travel Tips: अभी पुष्कर घूमने का बना लें प्लान, यादगार बनेगा टूर 

Hanuman | Wednesday, 22 Nov 2023 12:18:50 PM
Travel Tips: Make a plan to visit Pushkar now, the tour will become memorable

इंटरनेट डेस्क। अगर आपका अभी राजस्थान घूमने का प्लान तो पुष्कर आपके लिए अभी बेहतर विकल्प साबित हो सकता है। राजस्थान के अजमेर जिले में पुष्कर में अभी आपको मेला का मजा लेने का मौका मिलेगा, जो 27 नवंबर तक चलेगा।

इस दौरान आपको कई तरह के अन्य दूसरे कार्यक्रम का मजा लेने का मौका भी मिलेगा। आपको आज ही यहां पर घूमने का प्लान बना लेना चाहिए। अभी यहां पर जाना आपके लिए यादगार साबित होगा।

यहां पर आप अभी लोक नृत्य और संगीत का तो मजा ले ही सकते हैं साथ ही सितौलिया, लंगड़ी टांग, गिल्ली-डंडा, कबड्डी जैसे बचपन में खेले जाने वाले खेलों को भी मजा ले सकते हैं। यहां पर अभी देश-विदेशी पर्यटक बड़ी संख्या में पहुंच चुके हैं। आपको भी आज ही यहां पर घूमने का आपको प्लान बना लेना चाहिए। यहां का टूर आपके लिए यादगार साबित होगा। 
PC:  holidayrider



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.